Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराध38 लाख खोने पर ठगी का एहसास सवा लाख से की शुरुआत

38 लाख खोने पर ठगी का एहसास सवा लाख से की शुरुआत

रुद्रपुर। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से 38 लाख 55 हजार रुपये हड़प लिये। पीड़ित ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया गया कि ठगों ने उसके मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करवाया था और व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया था।काशीपुर की वैशाली काॅलोनी निवासी देवीदत्त ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमायूं रेंज में तहरीर दी। इसमें बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर शार्दुल जानी नाम के व्यक्ति का संदेश आया था। उसने खुद को एक ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया था और शेयर बाजार में निवेश करने का ऑफर दिया था। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। इसके ग्रुप एडमिन शार्दुल जानी और अम्बरीश बालिगा थे। इस ग्रुप में कई लोग भी जुड़े थे।शुरूआत में उनको निवेश पर होने वाले लाभ हानि की जानकारी दी गई और फिर लोगों ने निवेश पर होने वाले लाभ के स्क्रीन शॉट साझा किए थे। ग्रुप में चल रही चैटिंग और लाभ को देखते हुए उन्होंने शेयर बाजार में निवेश करने का फैसला किया था।

शार्दुल जानी के कहने पर उन्होंने एक एप मोबाइल पर डाउनलोड किया था। उनकी आईडी बनाई गई और इसके माध्यम से एआई ट्रेडिंग, शेयर ट्रेडिंग तथा आईपीओ की ट्रेडिंग की जाती थी। इनको खरीदने के लिए उन्होंने एप में फ्लैश किये गये बैंक खातों पर 29 जनवरी से 18 मार्च तक लाखों रुपयों जमा किए थे।29 जनवरी को सवा लाख रुपये और 30 जनवरी को सवा लाख रुपये जमा जमा करने से ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी। लाखों रुपये जमा करने के बाद उनको मुनाफे के चार्ट में काफी धनराशि दिखी थी। इस पर उन्होंने धनराशि निकालने के लिए विड्राल लगाया तो विड्राल नहीं करने दिया गया। इस पर उनकाे ठगी का अहसास हुआ। उनको 38,55,000 रुपये का नुकसान हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर ठगों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments