Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरशुरुआती बढ़त गंवाने के बाद फिर हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी घरेलू शेयर...

शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद फिर हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही शेयर बाजार में गिरावट देखी जाने लगी और सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। निवेशकों के लिए राहत की बात यह रही कि जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा शेयर बाजार ने बढ़त फिर से हासिल कर ली। इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 282.35 अंक चढ़कर 76,802.73 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 86.7 अंक चढ़कर 23,292.05 अंक पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 86.28 डॉलर पर पहुंचा।

ऐसी रही बाजार की चाल
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 282.35 अंक चढ़कर 76,802.73 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 86.7 अंक की बढ़त के साथ 23,292.05 अंक पर रहा।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। टाटा मोटर्स, सन फार्मा, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

बीते दिन शुद्ध रूप से 5,462.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,462.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया शुरुआती कारोबार में बढ़त पर
सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और अमेरिकी मुद्रा सूचकांक में नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.31 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। स्थानीय मुद्रा शुरुआती सौदों में 86.33 प्रति डॉलर पर भी पहुंच गई थी। रुपया गुरुवार को नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.44 पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments