Saturday, November 15, 2025
advertisement
Homeअपराधधक्का-मुक्की के बाद किया पथराव गोकशी में मां-बेटी गिरफ्तार छुड़ाने पहुंची भीड़...

धक्का-मुक्की के बाद किया पथराव गोकशी में मां-बेटी गिरफ्तार छुड़ाने पहुंची भीड़ ने पुलिस को घेरा

रुड़की के सिकरौढ़ा गांव में पुलिस और गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड की संयुक्त टीम ने गोकशी की सूचना पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया। इस दौरान जब पुलिस उन्हें साथ लेकर आने लगी तो उन्हें लोगों ने घेर लिया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। आरोपियों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया। जिसमें एक एसआई को चोट आई है। पुलिस ने मां-बेटी समेत 24 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार की रात को सूचना मिली कि सिकरौढ़ा गांव में बड़े पैमाने पर गोकशी की जा रही है। सूचना पर पुलिस और गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक मकान में छापा मारा तो, यहां पर दो आरोपी पुलिस टीम को देखकर भाग निकले, जबकि दो महिलाएं कुल्हाड़ी और अन्य कटान के उपकरण को छिपाने का प्रयास कर रही थी। पूरे मकान के अंदर संरक्षित पशु मांस पड़ा था और खून बिखरा हुआ था। पुलिस टीम ने दोनों महिलाओं नसरीम और जैनव को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह मांस इरशाद, नौशाद, मुकीम और दिलशाद निवासी सिकरौढ़ा लेकर आए हैं।

पुलिस टीम महिलाओं को लेकर जाने लगी तभी 35-40 लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया और जबरन महिलाओं को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई और हाथापाई भी हुई। भीड़ में किसी ने पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर एसआई प्रदीप की सीने में आकर लगा। तभी कांस्टेबल राहुल ने भगवानपुर के प्रभारी निरीक्षक को फोन कर स्थिति के बारे में बताया। वहीं भीड़ भी उग्र हो गई। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम को देखकर उपद्रवी भीड़ मौके से भाग निकली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मामले में एक आरोपी नौशाद की पत्नी नसरीन और उसकी बेटी जैनव को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य मौके से भाग निकले। मामले में तोफीक, अतीक, फैजान, मुर्तजा, हसीन, इसरान, रिहान, अनीस, असलम, शराफत उर्फ अल्लू, अनवर, शमीम, सावन उर्फ हल्वा, सुभान, इस्लाम, रियासत, सलमान, गुड्डु, अजीम, खुसनसीब, रेशमा, शहजादी, शमा, शाहीन, मोहसीना और रिजवाना के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments