उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में पंजीकरण शुल्क में कुछ कमी कर दी गई है। इसके लिए शनिवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य सचिव स्तर से शासनादेश जारी होने के बाद ही अस्पताल प्रशासन इसे लागू करेंगेI जिला अस्पताल (कोरोनेशन) के पीएमएस डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि अस्पताल में 28 रुपये का पर्चा बनाया जा रहा है। ओपीडी और आईपीडी पंजीकरण शुल्क कम करने के लिए शासनादेश जारी होने के बाद ही यह व्यवस्था अस्पताल में लागू की जाएगी।I प्रेमनगर उप जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसएम शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में पर्चे का शुल्क 28 रुपये लिया जाता है। शुल्क 20 रुपये करने की बात चल रही है। स्वास्थ्य सचिव के स्तर से शासनादेश जारी होने के बाद व्यवस्था अस्पताल में लागू होगी।
शासनादेश आने के बाद पर्चे का कम शुल्क लिया जाएगा
RELATED ARTICLES