कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात दादी के साथ घर के बाहर सो रही पांच साल की बच्ची से हैवानियत की गई। उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी बाहर शौचालय में फेंक कर भाग गया। सुबह उसका चाचा लघुशंका करने गया, तब उसे जानकारी हुई। चाचा ने पुलिस को सूचना देकर उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।अर्ध बेहोशी और दर्द से कराह रही मासूम अंधेरा होने के चलते पहचान नहीं सकी है। पूछताछ में बस यही कहती रही कि चोर आया था। इसके अलावा कुछ भी नहीं बता पा रही है। बच्ची द्वारा अंधेरे में आरोपी को पहचान न पाने से पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी। मासूम की मां पिता व तीन साल के भाई को लेकर भैया दूज में मायके गई हुई थी। उसे दादी व चाचा के पास छोड़ गए थे।
दुष्कर्म के बाद शौचालय में फेंका आरोपी फरार तलाश में जुटी पुलिस दादी के साथ सो रही मासूम से हैवानियत
RELATED ARTICLES







