बरेली में तीन साल बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। शहर के एजाजनगर गौटिया का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह पंजाब में मजदूरी करता था। वहीं उसने जांच कराई थी, जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे पहले ही युवक बरेली चला गया। पंजाब से युवक के आधार कार्ड पर लिखे पते के आधार पर जांच रिपोर्ट बरेली भेजी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। युवक की ट्रैकिंग के लिए उसे कॉल की गई तो उसने अपना पता पूरनपुर पीलीभीत बताया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आधार कार्ड पर स्पष्ट पता न होने से युवक को खोजने में दिक्कत आ रही है। उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है। फिलहाल उसके बारे में पता किया जा रहा है।
तीन साल बाद वायरस ने फिर दी दस्तक बरेली में पंजाब से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव
RELATED ARTICLES