Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधपुलिस की मौजूदगी में हुआ समझौता फेसबुक पोस्ट पर जताई आपत्ति

पुलिस की मौजूदगी में हुआ समझौता फेसबुक पोस्ट पर जताई आपत्ति

कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रदेश महासचिव ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से की गई टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने बाजार चौकी में फेसबुक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ तहरीर दी। फेसबुक पर पोस्ट अपलोड करने वाले कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भाष्कर चुग को चौकी में बुलाया गया। उनका कहना था कि उनकी लिखी कविता में कहीं किसी के नाम का उल्लेख नहीं है। काफी देर तक चली आपसी बहस के बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।बृहस्पतिवार से सोशल मीडिया पर जिम में एक सभासद की पिटाई को लेकर घमासान मचा हुआ है। पूरे तहसील क्षेत्र में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्टों की चर्चा है। बारिश के बीच क्षेत्र की दुकानों और कार्यालयों में फेसबुक पोस्ट ही दिनभर चर्चाओं के केंद्र रही। अधिकांश पोस्टों को कुछ समय बाद फेसबुक से हटा भी दिया गया। चर्चाओं के बीच शुक्रवार को कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रदेश महासचिव रेशमा अंसारी ने बाजार चौकी में तहरीर दी।

तहरीर में बताया कि सत्य सनातन भाष्कर की आईडी से विकासनगर के किसी जिम में नेता की ओर से एक बच्ची के यौन शोषण की घटना लगातार पोस्ट की जा रही है। व्यक्तिगत फोन करने या सार्वजनिक रूप से पूछने पर भी नेता का नाम नहीं बताया जा रहा है। कहा कि नाम पता चले तो उस नेता पर कार्रवाई की जा सकेगी। बताया कि सत्य सनातन भाष्कर की पोस्ट पढ़ने के बाद दो छात्राएं सुबह-शाम घर से निकलने में डर रही हैं। कहा कि घटना सत्य है तो नेता की पहचान की जाए। अगर, घटना असत्य या मनगढ़ंत है तो पोस्ट डालकर माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाए। चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने पोस्ट अपलोड करने वाले भाष्कर चुग को चौकी बुलाया। चुग ने बताया कि पोस्ट में कविता लिखी गई है। इसमें किसी भी नेता का नाम नहीं लिखा है। किसी क्षेत्र या जगह का उल्लेख भी नहीं है। कहा कि इसमें किसी भावनाओं को आहत करने और असुरक्षा का भाव पैदा करने जैसी भी कोई टिप्पणी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा बनता है तो दर्ज किया जाए। हालांकि, बाद में चौकी प्रभारी के समझाया तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments