देहरादून एयरपोर्ट पर जल्द ही नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर बनाया जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से परिसर के अंदर भूमि को चिह्नित किया जा रहा है। भूमि चिह्नित किए जाने के बाद एटीसी टावर कम टेक्निकल ब्लॉक निर्माण शुरू किया जाएगा। 2006-07 में जौलीग्रांट हवाई पट्टी का विस्तार कर देहरादून एयरपोर्ट बनाया गया था। इससे पहले हवाई पट्टी पर एक पुराने वाहन में एटीसी टावर और मौसम विभाग संचालित किया जाता था। 2006-07 में एयरपोर्ट विस्तार के बाद नया एटीसी टावर और मौसम विभाग बनाया गया था। यह टावर टर्मिनल बिल्डिंग से काफी दूर आधे रनवे के किनारे स्थित है। एयर ट्रैफिक को और बेहतर ढंग से नियंत्रित करने के लिए नया टावर कम टेक्निकल ब्लॉक को बनाया जाएगा। निर्माण कार्य चार वर्षो में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले वर्तमान में जो एटीसी टावर कार्य कर रहा है। उसमें नया ऑटोमेशन सिस्टम और सर्विलांस लगाया जाएगा। इससे विमानों को नियंत्रित करने की क्षमता में काफी वृद्धि होगी, जिससे एटीसी स्वचालित रूप से कार्य कर सकेगा।
चार साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य देहरादून एयरपोर्ट पर बनेगा नया एटीसी टावर
RELATED ARTICLES







