पथरी। बहादुरपुर जट में महारानी लक्ष्मीबाई मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग हरिद्वार की ओर से खेल महाकुंभ का अयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लक्सर अवनीश कुमार व आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने उद्घाटन किया।60 मीटर दौड़ में याचिका प्रथम, वर्णिका दूसरे स्थान पर रही। 60 मीटर दौड़ अंडर-14 बालक वर्ग में रुद्र प्रथम, अक्षत दूसरे और अक्षत तीसरे स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में अक्षत प्रथम रहे। अंडर-14 लंबी कूद में कृष्ण चौहान प्रथम रहे। गोला फेंक अंडर-14 बालक वर्ग में घनश्याम प्रथम, कृष्ण चौहान दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में जया प्रवीण प्रथम, रिशु दूसरे और वर्णिका तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर अबरार अहमद, गगनदीप, सचिन आर्य, अमित पाल, कृष्ण पाल, अंकुल चौहान, अर्जुन सिंह, कुलदीप कुमार, अधिवक्ता राहुल, पदम सिंह, मदन गिरी आदि मौजूद रहे।
600 मीटर दौड़ में अक्षत गोला फेंक में घनश्याम प्रथम
RELATED ARTICLES







