हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसके बाद सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं। यह घटना लगभग दोपहर 2:15 बजे कार्गो टर्मिनल में हुई। मामले में बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स के प्रवक्ता कौसर महमूद ने बताया कि आग लगते ही हवाई अड्डे की दमकल टीम, वायुसेना की फायर यूनिट और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मिलकर आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया।फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और सभी उड़ानों का संचालन रोका गया है। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
सभी उड़ानें हुईं रद्द ढाका में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग
RELATED ARTICLES