उत्तरकाशी। शहर के लदाड़ी क्षेत्र की महिलाओं ने पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत मिलने वाले चावल में मिलावट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चावल चबाने में चुइंगम जैसा लगता है। पानी में भिगोने पर भी यह ऊपर तैरने लगते हैं। इधर, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह मिलावटी चावल नहीं बल्कि फोर्टिफाइड चावल है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजेश चंद्र जगूड़ी का कहना है कि जिसे महिलाएं मिलावटी चावल बता रही है। वह फोर्टिफाइड चावल है, जो कि पौष्टिक चावल होता है। प्रति क्विंटल चावल में इसकी मात्रा एक किलो रहती है। फोर्टिफाइड चावल के प्रति लोगों में कुछ भ्रांति है। इसे दूर करने के लिए फोर्टिफाइड चावल कंपनी की टीम लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। क्षेत्र की गीता गैरोला, संगीता देवी, जशोदा, कमला, सुनीता, मीना, वंदना ने बताया कि पिछले कुछ समय से पीडीएस के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से वितरित किए जा रहे चावल में मिलावट देखने को मिल रही है। उन्होंने विभाग से चावलों की जांच कर मिलावट पर उचित कार्रवाई की मांग की।
पीडीएस से मिलने वाले चावलों में मिलावट का आरोप
RELATED ARTICLES