हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित अंतरजनपदीय क्रिकेट लीग में अल्मोड़ा व टिहरी ने अपने-अपने मैच जीते। अल्मोड़ा के विजय बोरा व टिहरी के लक्ष्य बिष्ट ने शानदार शतक लगाया। हल्द्वानी के जीएनजी मैदान में खेले गए मैच में चंपावत की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। विकटकीपर बल्लेबाज पीयूष सिंह व सौरभ सिंह ने क्रमश: 60 व 50 रन का योगदान दिया। अल्मोड़ा के अमित कुमार ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा ने चार विकेट से मैच जीत लिया। विजय बोरा ने 12 चौके 6 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। साथ ही शुभम बिष्ट ने 63 रन बनाए।दूसरा मैच रामनगर के मैदान में टिहरी और यूएसनगर के बीच खेला गया। टिहरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। लक्ष्य बिष्ट ने 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली। रोहित यादव ने 68 रन व शिवम रावत ने 52 रन का योगदान दिया।
यूएसनगर के विनय कुमार, मो.फैज व शशांक पंत ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ऊधमसिंह नगर की पूरी टीम 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 253 रन बना सकी और 59 रन से मैच हार गई। यूएसनगर के लिए अभिमन्यु सिंह ने 85 रन, प्रखर वर्मा ने 70 और शशांक पंत ने 45 रन बनाए। यूएसनगर के ऋषभ शर्मा ने पांच विकेट लिए। अंपायर विजय आर्या, सुमित गुप्ता, गणेश रोहियाल, आयुष सिंह और स्कोरर मनीष कुमार व शुभम कुकसाल रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, आनंद बिष्ट, अमर संधू, अक्षत जोशी, अभिषेक कुमार, नरेंद्र अधिकारी आदि मौजूद रहे।