Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपीएम धन-धान्य कृषि योजना में अल्मोड़ा जिले का चयन

पीएम धन-धान्य कृषि योजना में अल्मोड़ा जिले का चयन

अल्मोड़ा/स्याल्दे। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीसी के माध्यम से पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन और अन्य कृषि आधारित योजनाओं का शुभारंभ किया। इसका सीधा प्रसारण अल्मोड़ा जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्र मटेला, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान आदि जगहों पर देखा गया।शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड शासन के सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य देश के 100 कम कृषि उत्पादकता वाले जिलों को चिह्नित कर वहां की खेती की स्थिति में सुधार लाना है। इस योजना में उत्तराखंड से अल्मोड़ा और चमोली को शामिल किया गया है।डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस योजना से कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने बताया कि योजना के तहत ऋण सुविधा दी जाएगी। जल और भूमि संरक्षण आधारित टिकाऊ खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।स्याल्दे विकासखंड सभागार में हुई बैठक में किसानों की समस्याओं और स्वरोजगार से जुड़ी याेजनाओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख मथुरा दत्त, मंडल अध्यक्ष कुंदन लाल, सहायक खंड विकास अधिकारी धनराम, नवीन कांडपाल, बहादुर सिंह, केशव गिरी आदि मौजूद रहे।

किसानों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील
बागेश्वर/गरुड़/काफलीगैर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन, कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 2100 से अधिक परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। शनिवार को कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर, ब्लॉक सभागार कपकोट, गरुड़ और बागेश्वर में देखा गया।ब्लॉक सभागार में सीडीओ आरसी तिवारी ने किसानों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने इन योजनाओं को कृषि क्षेत्र के लिए एक नई दिशा और आत्मनिर्भरता का आधार बताया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, रेखीय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments