पंजाब से बिहार के बीच सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने तोहफा दिया है। दशहरे से पहले अमृतसर के छहेतरा से बिहार के सहरसा के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी। 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन सहरसा से किया जाएगा। मंडल में चंदौसी, मुरादाबाद व रुड़की स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। लोगों को पंजाब से बिहार के बीच सफर करने के लिए आरक्षण कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जनरल टिकट लेकर इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे। हालांकि रेलवे ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि ट्रेन सप्ताह में कितने दिन दौड़ेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन के दिन सहरसा से दोपहर 3:30 बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर दो बजे मुरादाबाद में 10 मिनट के लिए ठहरेगी। इसके बाद रुड़की होते हुए देर रात दो बजे छहेतरा पहुंचाएगी। ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख और समय सारिणी जल्द ही घोषित की जाएगी।
जालंधर समेत छह स्टेशनों पर रुकेगी क्लोन एक्सप्रेस
अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस 21 सितंबर से जालंधर कैंट समेत छह स्टेशनों पर रुकेगी। प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेन का दो मिनट का ठहराव होगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (04651/52) क्लोन एक्सप्रेस जलंधर कैंट, लुधियाना, फेफना, बलिया, सहतवाड़, बकुल्ह स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी।
मुरादाबाद होकर पंजाब-बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
पंजाब व बिहार के बीच मुरादाबाद होकर दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन (05505-06) बढ़नी से पंजाब के अमृतसर के लिए 24 सितंबर से चलेगी। बरेली व मुरादाबाद स्टेशन पर ठहराव के साथ 27 नवंबर तक इसका संचालन होगा। दूसरी ट्रेन (05301-02) मऊ से अंबाला के लिए दो अक्तूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। बरेली व मुरादाबाद स्टेशन पर इसका भी ठहराव होगा।