Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधस्मैक की डिलीवरी देने आया लक्सर का एक आरोपी गिरफ्तार

स्मैक की डिलीवरी देने आया लक्सर का एक आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की डिलीवरी देने आए लक्सर के एक आरोपी को सोमवार रात एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अकरम के पास से 24.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एएनटीएफ और कोतवाली की पुलिस ग्राम सराय अंडरपास तिराहे के पास सोमवार की रात चेकिंग कर कर रही थी। तभी तिराहे पर एक काली रंग की बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया।

पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक चालक मुड़कर भागने लगा। रफ्तार तेज होने के कारण बाइक स्लिप हो गई और आरोपी गिर गया। पुलिस ने आरोपी अकरम निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर को पकड़ लिया।इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तलाशी लेने पर आरोपी से 24.80 ग्राम स्मैक, तीन सौ रुपये, एक मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि स्मैक उसे मानू निवासी कासमपुर बुड्ढाहेड़ी, थाना पथरी ने दी थी। इसे सराय मंडी गेट के पास एक व्यक्ति को देना था। इस काम के बदले उसे एक हजार मिलने थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments