मानसून सीजन में प्रदेश में बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए यूपीसीएल ने हाई अलर्ट जारी किया है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बारिश के मौसम में सावधानियां बरतने की अपील भी की। एमडी ने कहा कि बरसात में बिजली के खंभों को छूने से बचें। खंभों से मवेशियों को न बांधें। बिजली लाइनों के नीचे कोई आयोजन न करें। नए भवन निर्माण से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें। खेत की मेड पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रखकर ही जुताई करें।
बिजली खंभों पर यदि स्पार्किंग हो रही है तो तुरंत संबंधित सब स्टेशन पर सूचना दें। बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस-पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें। यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हों तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचें। घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिग जरूर कराएं। उन्होंने आकस्मिकता की स्थिति के मद्देनजर चारों धाम में सामग्री जैसे कंडक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।