रामनगर। ठगी करने वाले आरोपी के घर के बाहर धरना देने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुट गई है। विपिन विहार कोटद्वार रोड निवासी 85 वर्षीय गिरीश चंद्र नैनवाल और उनकी पत्नी नंदी देवी से कानिया निवासी रमेश चंद्र पपनै ने वर्ष 2014 में दस लाख रुपये लेकर दस साल में चार गुना करने का वादा किया था। युवक की बातों में आकर बुजुर्ग दंपती ने दस लाख रुपये दे दिए थे। अब युवक ने ढाई-ढाई लाख रुपये के एक कंपनी बांड थमा दिए और कहने लगा कि कंपनी डूब चुकी है और मेरे पास कुछ नहीं है। मामले की शिकायत दंपती ने मार्च में कुमाऊं कमिश्नर से की थी। मामले की जांच सीओ रामनगर कर रहे हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बुजुर्ग की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
बुजुर्ग दंपती से हुई थी दस लाख रुपये की ठगी
RELATED ARTICLES