Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeअपराधलक्सर में युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा चंपावत में सड़क हादसे...

लक्सर में युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा चंपावत में सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत

चंपावत। नानकमत्ता से अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर टनकपुर आ रहे आठ वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दुर्घटना में गंभीर घायल बच्चे को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर से हल्द्वानी सुशीला तिवारी रेफर किया गया, लेकिन बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद भागे कार चालक को टनकपुर पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं मृतक बच्चे के मामा की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। टनकपुर खटीमा हाईवे पर ग्राम पंचायत बिचई के नजदीक कार की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, वहीं बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से भागे कार चालक को बनबसा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक बच्चे के मामा की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक बच्चा अपने परिवार में इकलौता पुत्र था, वहीं मृतक के पिता दिल्ली में कार्यरत बताये जा रहे हैं। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

हरिद्वार लक्सर में फैक्ट्री कर्मचारी की हादसे में मौत। फैक्ट्री कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार (30 वर्ष) पुत्र आसाराम निवासी ग्राम झालरा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश लक्सर के गंनौली इस स्थित एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता था। वह फैक्ट्री के निकट सड़क क्रॉस कर रहा था कि इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद फैक्ट्री कर्मचारी व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद का रहने वाला था और स्थानीय एक फैक्ट्री में कार्य करता था। जिसकी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments