बलिया जिले की नरही पुलिस टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर फजल उर्फ करिया को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस व खोखा बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि नरही पुलिस टीम बृहस्पतिवार की रात में सुरक्षा को लेकर चक्रमण कर रही थी। करीब 11.45 बजे के बाद नरही कारो रोड के पास संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। इस पर पुलिस को देखते ही व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें बदमाश फजल उर्फ करिया निवासी तेतारपुर थाना नरही (23) के दाहिने पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश के खिलाफ नरही थाना पर पशु क्रूरता के कई मामले दर्ज है और 25 हजार का इनाम भी घोषित है।







