पुलकित आर्य का निजी सहायक अंकित गुप्ता उर्फ पुलकित उसका राजदार था। अंकित ही ग्राहकों और कर्मचारियों से बात करता था। अंकिता पर भी उसी ने सबसे पहले ग्राहकों को अतिरिक्त सेवा देने के लिए दबाव बनाना शुरू किया था।पुलकित आर्य का निजी सहायक अंकित गुप्ता उसका खास दोस्त था। उसे पुलकित की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी रहती थी। अंकिता भंडारी को रिजॉर्ट में किस काम के लिए नौकरी दी गई है इसका उसे पहले से पता था। 28 अगस्त 2022 को अंकिता ने रिजॉर्ट में नौकरी शुरू की थी। अन्य कर्मचारी जहां हॉल और खराब कमरों में रहते है। वहीं, अंकिता को रिसेप्शन के ठीक बगल में एक बढ़िया और वातानुकूलित कमरा रहने के लिए दिया गया था।कुछ दिनों बाद ही अंकित गुप्ता ने अंकिता भंडारी पर ग्राहकों की मसाज करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद एक बड़े वीआईपी के जल्द आने की बात कहते हुए उसको अतिरिक्त सेवा देने के लिए अंकिता पर लगातार दबाव बनाने लगा।
अतिरिक्त सेवा के लिए पुलकित आर्य का हवाला दिया। जब, अंकिता ने साफ इंकार कर दिया तो फिर पुलकित आर्य ने उससे सीधी बात की। तब, बिजनौर निवासी एक पूर्व कर्मचारी का कहना था कि पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता ने अंकिता भंडारी के साथ मारपीट भी की। उसने यह बात पुष्पदीप को व्हाट्सएप चैट के दौरान बताई थी। उसने यह भी कहा था कि वह बहुत असुरक्षित महसूस कर रही है। कहा था कि यह बहुत गंदा होटल है उसे यहां काम नहीं करना है। पुलकित आर्य किसी भी कर्मचारी से अधिकतर अंकित गुप्ता के माध्यम से ही बात करता था। पुलकित का कमरा रिजॉर्ट के पीछे फैक्टरी के भूतल पर था। केवल, अंकित गुप्ता ही उसके कमरे में जाता था। अंकित गुप्ता ने पुलकित के कहने पर कई कर्मचारियों को धमकाया था। कर्मचारियों का यह भी कहना था कि पुलकित आर्य केवल अंकित गुप्ता पर ही विश्वास करता था।