रामनगर। मां गर्जिया मंदिर परिसर में एक विदेशी महिला नाथ संप्रदाय के साधुओं के साथ साधना कर रही है। तीन दिन से वह मौन साधना में है और पहली नवरात्र से मंदिर परिसर में खडेश्वरी तपस्या करेगी। मूलरूप से रूस की रहने वाली शंबुरोबा अब अन्नपूर्णा नाथ बन गई है। गर्जिया मंदिर परिसर में अखंड धूनी में योगी मंयक नाथ, योगी दीपक नाथ उर्फ सायरन बाबा के साथ रूस की शंबुरोबा उर्फ अन्नपूर्णा नाथ साधना कर रही है। योगी मंयक नाथ ने बताया कि वह 15 साल से नाथ संप्रदाय से जुड़े है। हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रूस की रहने वाली शंबुरोबा उनके संपर्क में आई।
वह नाथ संप्रदाय से काफी प्रभावित हुई और उन्होंने नाथ संप्रदाय की दीक्षा ले ली। अब वह अन्नपूर्णा नाथ बन गई है और योग साधना कर रही है। रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया माता मंदिर की जानकारी योगी दीपक नाथ उर्फ सायरन बाबा ने दी जिस पर उन्होंने यहां पर साधना का निर्णय लिया। तीन दिन से वह गर्जिया मंदिर परिसर में मौन धारण कर साधना कर रही है और अब पहले नवरात्र से नौ दिन और नौ रात तक खडेश्वरी तपस्या कर साधना करेगी। बताया गया कि अन्नपूर्णा नाथ उर्फ शंबुरोबा भारत में आठ जुलाई 2024 से आठ जुलाई 2025 तक ई वीजा पर है।
मंदिर समिति के प्रति जताया आक्रोश
योगी दीपक नाथ उर्फ सायरन बाबा ने बताया कि उन्होंने तप और साधना करने के लिए मंदिर समिति से अनुमति मांगी थी। मंदिर समिति ने एसडीएम और पुलिस प्रशासन को सूचना दी थी। अब मंदिर समिति उनकी साधना में बाधक बन रही है। उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है जो कि अनुचित है। इसके अलावा उन्होंने मंदिर समिति पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
सुरक्षा कारणों के चलते नहीं दे सकते अनुमति
गर्जिया मंदिर समिति के अध्यक्ष केएस अधिकारी ने बताया कि विदेशी महिला का मामला है। ऐसे में मंदिर समिति अनुमति नहीं दे सकती है। इसकी जानकारी डीएफओ रामनगर को दे दी है। यदि बाघ व अन्य वन्यजीव उन पर हमला कर देगा तो मामला गंभीर हो जाएगा। सुरक्षा कारणों के लिए चलते अनुमति नहीं दे सकते है, लेकिन वे जबरन साधना करने में जुटे है।
कोट
मामला संज्ञान में है। इस मसले पर विदेशी महिला के साधना करने के मामले में पुलिस और वन विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। – राहुल शाह, एसडीएम रामनगर
विदेशी महिला की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेजी जा रही है। साथ ही महिला ई वीजा पर है, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – सुमित पांडे, सीओ रामनगर