ब्लॉक कार्यालय परिसर में आधार सेवा केंद्र फिर से खुल गया है। बाबूगढ़ में बाल विकास परियोजना विभाग के कार्यालय में संचालित केंद्र में एक काउंटर को बढ़ाया गया है। यहां अब दो काउंटर पर आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए जा रहे हैं। जानकारी के अभाव में ब्लॉक कार्यालय स्थित केंद्र पर अभी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। विकासनगर ब्लॉक में करीब डेढ़ वर्ष पहले ब्लॉक और बीएसएनएल के कार्यालय स्थित आधार सेवा केंद्र बंद कर दिए गए थे। बाबूगढ़ स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय और तहसील परिसर में एक-एक आधार सेवा केंद्र चल रहे थे। लोगों की संख्या अधिक होने और केंद्रों की कमी के कारण लोगों को आधार कार्ड बनाने और संशोधन में काफी इंतजार करना पड़ रहा था। दोनों जगह एक-एक काउंटर थे। ऐसे में सुबह से शाम तक 30 आवेदन प्राप्त किए जा रहे थे, जबकि लोगों की संख्या दोगुनी थी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी बंद पड़े आधार केंद्रों को दोबारा खोलने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि केंद्रों पर दो-दो ऑपरेटर की भी नियुक्ति की जाए। विकासनगर ब्लॉक में आधार सेवा केंद्र खुल गया है लेकिन जानकारी के अभाव में अभी रोजाना 15 से 20 लोग आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए आ रहे हैं। बाबूगढ़ स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में दो काउंटर खुले हैं। यहां आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए आने वाले लोगों की दैनिक संख्या 60 से 70 तक पहुंच रही है। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने बताया सभी बंद पड़े आधार केंद्रों को फिर से खोल दिया गया है। लोगों को अब आधार कार्ड बनवाने या संशोधन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।