Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeनौकरशाहीजारी हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की उत्तर कुंजी

जारी हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की उत्तर कुंजी

कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न फोर्सेज में 26146 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार तभी से उत्तर कुंजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जोकि अब समाप्त हो चुका है।


ऐसे डाउनलोड करें एसएससी जीडी कांस्टेबल उत्तर कुंजी
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करें।
जानकारी सबमिट करते ही उत्तर कुंजी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और इसकी जांच करें।


तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी मदद से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। यदि उत्तर कुंजी में किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है, तो उम्मीदवार इसके खिलाफ 10 अप्रैल (शाम 06.40 बजे) तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आंसर की जारी करने के साथ ही आयोग ने इसके खिलाफ शिकायत/आपत्ति दर्ज कराके ने लिए विंडो एक्टिव कर दी है।
अगर उत्तर कुंजी से प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे तय शुल्क और साक्ष्य जमा करके उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अगर दावा सही पाया जाता है तो उसमें सुधार किया जाएगा। उम्मीदवार प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क जमा करके उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, उन्हें अंतिम चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन में शामिल होना होगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments