नैनीताल। मल्लीताल में सौंदर्यीकरण के कार्य की गति धीमी होने और 121 से ज्यादा फड़ लगने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सौंदर्यीकरण के कार्य को जल्द पूरा करने और फड़ कारोबारियों को तीन दिन में व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।सोमवार को डीएम वंदना सिंह ने मल्लीताल क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मानस खंड परियोजना के तहत पंत पार्क में बन रहे गेट, 16 दुकानों व मस्जिद तिराहे के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने काम की धीमी गति पर लोनिवि के अधिकारियों से जवाब मांगा। दुकानों के काम की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए।
मस्जिद तिराहे पर बारिश के दौरान पानी जमा होने की शिकायत पर अधिकारियों से पानी की निकासी कराने के निर्देश दिए। डीएम ने मल्लीताल में बिना सत्यापन अतिरिक्त फड़ लगने पर पालिका के ईओ को फटकार लगाई। वहीं पालिका व अन्य सरकारी विभाग के परिवारों के सदस्यों की ओर से लगाए जा रहे फड़ों की जानकारी मांगते हुए तीन दिन में व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए हैं। फुटबाल का अभ्यास कर रहे बच्चों ने डीएसए मैदान में अवैध रूप से वाहन पार्क होने के कारण दिक्क़तें होने की शिकायत डीएम से की। डीएम ने एसडीएम को वाहनों की डिटेल आरटीओ को भेज कार्रवाई करने के निर्देश दिए।







