Sunday, September 21, 2025
Google search engine
HomeअपराधANTF ने दबोचा उधमसिंह नगर में 10 लाख की स्मैक के साथ...

ANTF ने दबोचा उधमसिंह नगर में 10 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने 10 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो मोबाइल फोन और 10 हजार 500 की नकदी भी बरामद की है। गिरफ्तार स्मैक तस्कर यूपी और उत्तराखंड का रहने वाले हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उधमसिंह नगर की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने 10 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 14 सितंबर को नारकोटिक्स टीम ग्राम जहांगीरपुर लंबाखेड़ा रोड में संघन चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। तभी एक बाइक रुद्रपुर की ओर आती हुई दिखाई दी। टीम को देख बाइक सवार सकपका गया।

शक होने पर बाइक सवार युवकों को रोककर तलाशी ली तो दोनों बाइक सवारों के कब्जे से 105.76 ग्राम स्मैक और 10 हजार 500 रुपए नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नसीम निवासी किसरोल थाना भोट जनपद रामपुर उत्तरप्रदेश और गोपाल मित्रो निवासी महतोष संजय नगर थाना गदरपुर बताया है। आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। आरोपी यूपी से स्मैक की खेप लाकर उधमसिंह नगर में सप्लाई करने जा रहे थे। 50 किलो गांजा बरामद पुलभट्टा पुलिस ने 14 सितंबर को बहेड़ी रोड उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर के पास एक ढाबे से गांजे की सप्लाई कर रहे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के कब्जे से 50 किलो गांजा बरामद हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments