प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अनु पहले, प्रिया दूसरे, बबीता तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद में मोनिका ने पहला, प्रिया ने दूसरा और अनुष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में आयुषी रावत पहले, अनु, दूसरे और खुशी वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। चक्का फेंक में आयुषी रावत पहले, प्रिया दूसरे, खुशी चौहान तीसरे स्थान पर रहीं। कैरम में शिवानी चौहान और अनुष्का ने पहला स्थान प्राप्त किया। खो-खो में बनीता की टीम पहले स्थान पर रही। जबकि वॉलीबाल में आयुषी की टीम ने बाजी मारी। गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में शनिवार को दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण और क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शैलजा रावत ने किया।
बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में दीपक तोमर पहले, अमित दूसरे, रितेश तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में दीपक तोमर ने पहला, राहुल ने दूसरा और विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में दीपक तोमर पहले, रिंकू चौहान दूसरे, रितेश तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक में रिंकू चौहान ने पहला, अंकित ने दूसरा, दीपक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल में रितेश की टीम विजेता रही। वहीं, कैरम में नितेश और अभिषेक ने बाजी मारी। इस मौके पर डॉ. मंजू अग्रवाल, शिवांगी उपाध्याय, श्रुति अग्रवाल, पूजा रावत, शरण सिंह, आशीष राणा, अंकुर शर्मा, मोहम्मद शफीक अहमद, विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे।