हल्द्वानी। कुमाऊं बैडमिंटन एकेडमी और एक्शन टेसा के संयुक्त आयोजन में जज फार्म स्थित बैडमिंटन एकडेमी में कुमाऊं स्प्रिंग शटल कप बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले हुए। बुधवार को कुल 128 मुकाबले हुए। अंडर 17 बालिका वर्ग में आन्या उपाध्याय और जानवी धर्मशक्तू ने फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में अमर उजाला मीडिया सहयोगी है।अंडर 13 बालक वर्ग में आदविक साह, सार्थक जोशी, प्रबल कार्की, तेजस जोशी और बालिका वर्ग में अर्पिता जोशी, अनन्या, हर्षित नेगी, काव्या बोरा, लाव्या, अनिका पटेल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर 19 बालिका वर्ग में लावण्या कार्की, ज्योति मेहता, आराध्या बिष्ट ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। समाचार लिखे जाने तक अंडर 19 बालक वर्ग में शौर्य यादव, यथार्थ किरौला, देव ध्यानी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आयोजक सचिव जिज्ञासु पंत, चीफ रेफरी डॉ.मानस साह, डिप्टी रेफरी पवन गुप्ता, कुमाऊं बैडमिंटन एकेडमी की संस्थापक विनीता जिज्ञासु पंत, प्रतियोगिता आयोजन समिति के गौतम कार्की, निर्णायक दीपक सती, मुकेश भट्ट, सोना ने प्रतियोगिता का संचालन किया। यहां नैनीताल बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेंद्र भुटियानी, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गौरव शर्मा, दीपांशु कुंवर आदि रहे।