राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। उम्मीदवार बेसब्री से पंजीकरण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। एनटीए ने पंजीकरण लिंक एक्टिव कर दिया है। जो उम्मीदवार यूजीसी नेट जून सत्र 2024 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, उन्हें अपना आवेदन पत्र भरकर आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जमा करना होगा।
यूजीसी नेट जून 2024 आवेदन पत्र 10 मई तक ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है। एनटीए 13 मई को ऑनलाइन मोड में यूजीसी नेट आवेदन पत्र सुधार विंडो भी खोलेगा। आवेदक 15 मई तक अपने यूजीसी नेट आवेदन पत्र में सुधार विंडो के माध्यम से संपादन कर सकेंगे। यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 16 जून, 2024 से ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
आवेदन की अंतिम तिथि :10 मई, 2024 सुधार विंडो :13 मई से 15 मई, 2024 परीक्षा शुरू:16 जून, 2024
आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट 2024 आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1,150 रुपये, सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) के लिए 600 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ट्रांसजेंडर के लिए यह 325 रुपये है। यूजीसी नेट पंजीकरण शुरू करने से पहले, आवेदकों को पात्रता मानदंड अच्छे से समझ लेने चाहिए। यदि किसी उम्मीदवार को यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वे अधिसूचना में दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी
RELATED ARTICLES







