पहाड़पानी (नैनीताल)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर सोमवार को बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है। क्षेत्र के लोग बाल रोग विशेषज्ञ के नहीं होने से परेशानियों का सामना कर रहे थे। अस्पताल आने वाले छोटे बच्चों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा था। चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु कांडपाल ने कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती से बच्चों की समस्या हल होनी लगी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जल्द अन्य डॉक्टरों की भी नियुक्ति होने की उम्मीद है।
पीरूमदारा में एलोपैथिक डॉक्टर की तैनाती जल्द
पीरूमदारा। रामनगर के ग्राम पीरूमदारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही एलोपैथिक डॉक्टर की तैनाती होने जा रही है। पीरूमदारा पीएससी में हर दिन 50 से 70 की ओपीडी होती है। यहां पीरूमदारा से सटे देवी पुर, टांडा, नरसिंहपुर समेत अन्य स्थानों से लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। एलोपैथिक चिकित्सक नहीं होने के चलते लोगों को रामनगर जाना पड़ता है। सीएमओ डॉ हरीश पंत ने बताया कि केंद्र में एलोपैथिक चिकित्सक की नियुक्ति अंतिम चरण में है। अगले सप्ताह तक एलोपैथिक चिकित्सक की तैनाती कर दी जाएगी।







