Wednesday, October 29, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशAQI 294 पर पहुंचा सुबह उठते ही घुटने लगा दम एनसीआर में...

AQI 294 पर पहुंचा सुबह उठते ही घुटने लगा दम एनसीआर में सबसे प्रदूषित हवा मेरठ की

एनसीआर में बुधवार की सुबह मेरठ सबसे प्रदूषित हवा वाले शहरों में दर्ज किया गया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 तक पहुंच गया, जो रेड ज़ोन की श्रेणी में आता है। सुबह के समय ही स्मॉग का असर साफ दिखाई दिया और धुंध के बीच मौसम मलिन नजर आया।दीपावली के बाद से हवा की गुणवत्ता और बिगड़ गई है। लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में हल्की जलन और सीने में भारीपन महसूस हो रहा है।मौसम विभाग का कहना है कि रात के तापमान में गिरावट के चलते सर्दी बढ़ रही है, वहीं ठंडी हवा और प्रदूषण के कणों के जमाव ने हवा को और खराब कर दिया है। आने वाले दिनों में भी राहत के आसार कम दिख रहे हैं।

सुबह 11 बजे विभिन्न शहरों में प्रदूषण का स्तर (AQI):
शहर AQI

मेरठ 294
दिल्ली 271
नोएडा 229
मुजफ्फरनगर 258
ग्रेटर नोएडा 253
हापुड़ 261
गंगानगर 248
जयभीम नगर 316
पल्लवपुरम 318

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments