Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसरकारी भवनों में भी बचत का इंतजाम तैयारी तेज सूरज के दम...

सरकारी भवनों में भी बचत का इंतजाम तैयारी तेज सूरज के दम से रोशन होंगे आंगनबाड़ी के आंगन

नैनीताल जिले के आंगनबाड़ी केंद्र सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। बाल विकास विभाग व उरेडा ने यहां सौर पैनलों के माध्यम से ऊर्जा की कमी दूर करने की पहल की है।नैनीताल जिले में 1416 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें से अधिकांश किराए के भवनों में संचालित हैं जहां सुविधाओं की कमी है। केंद्रों में रोजाना 16 हजार बच्चे प्रारंभिक शिक्षा लेने पहुंच रहे हैं। बिजली जैसी बुनियादी सुविधा मुहैया न होने के कारण, विशेषकर मैदानी क्षेत्रों के केंद्रों में बच्चों को गर्मी के मौसम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।उरेडा की ओर से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में ऑफग्रिड सोलर प्लांट लगाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोलर प्लांट पहले अधिक बच्चों की संख्या वाले केंद्रों पर लगाए जाएंगे। इन्हें लगाने में करीब 28 लाख की राशि खर्च होगी। एक किलोवाट की क्षमता वाले इस प्लांट में बैटरी बैंक भी होगा, जो सौर ऊर्जा न मिलने पर बैकअप देगा। जिला योजना की राशि से सोलर प्लांट लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। यह प्रक्रिया पूरी होते ही विभाग से जिन केंद्रों में पैनल लगाने हैं उनकी सूची मांगी जाएगी। – एसएस रावत, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा

सरकारी भवनों में भी बिजली बचत का इंतजाम
उरेडा की ओर से जिले के सरकारी भवनों में भी बिजली बचत का इंतजाम किया जा रहा है। अब तक गौलापार स्टेडियम, सर्किट हाउस, कुमाऊं विवि, आईटीआई, पॉलीटेक्निक आदि में सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 से अब तक जिले के 176 घरों में सोलर वॉटर हीटर प्लांट लगाए जा चुके हैं।

स्ट्रीट लाइटों की चकाचौंध से चमका गहना
जिले के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम गहना स्ट्रीट लाइटों से चकाचौंध हो गया है। उरेडा की ओर से गांव में 52 लाइट लगाई गई हैं। उरेडा के परियोजना प्रबंधक एसएस रावत ने बताया कि रामगढ़ ब्लॉक के इस गांव के ग्रामीणों की पथ प्रकाश व्यवस्था बेहतर हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments