सीएचसी में शनिवार को एक महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। इसकी जानकारी जब उसे मिली तो वह सदमे से बेहोश हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घंडियाल मल्ला गांव की सु्शीला (25) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अर्जुन रावत ने बताया कि महिला का सामान्य प्रसव शनिवार अपराह्न करीब ढाई बजे हुआ लेकिन बच्चा मृत था। इसकी भनक महिला को कुछ देर बाद मिली तो वह सदमा लगने से बेहोश हो गई। कुछ देर बाद उसे होश आया लेकिन वह विलाप कर फिर बेहोश होने लगी। जिस पर उसे एंबुलेंस से हायर सेंटर कर्णप्रयाग के लिए रेफर कर दिया गया। कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीपी पुरोहित ने बताया कि महिला मृत अवस्था में अस्पताल पहुंची।
भनक लगते ही सदमे में प्रसूता की भी मौत सीएचसी में मृत जन्मा बच्चा
RELATED ARTICLES