Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डईंट टूटते ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की पोल खुली

ईंट टूटते ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की पोल खुली

हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट ने बुधवार को निर्माणाधीन महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगाई जा रही दो ईंटों को आपस में टकराया तो एक ईंट टूट गई। इस पर सांसद ने कार्यदायी संस्था को ईंट की टेस्टिंग दोबारा करने के निर्देश दिए। सांसद भट्ट ने बताया कि गुणवत्ता के लिहाज से अब पांच करोड़ से ऊपर के कार्यों पर थर्ड पार्टी अवलोकन करेगी। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को फोन पर कहा कि केंद्र सरकार एनएचएम के माध्यम से योजनाओं के लिए पैसा भेज रही है। ऐसे प्रोजेक्ट एक बार बनते हैं, इसलिए महिला अस्पताल में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। बता दें कि अक्तूबर 2022 में महिला अस्पताल के पास 13.42 करोड़ रुपये से 50 बेड का मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर विंग शुरू करने की घोषणा हुई थी। इस कार्य को मार्च 2025 तक पूरा हो जाना था लेकिन निर्माणाधीन भवन में पार्किंग न होने पर बेसमेंट में पार्किंग के लिए रिवाइज स्टीमेट बनाया गया जिसकी धनराशि निर्गत न होने से कार्य में देरी हुई। वर्तमान में खर्चा 16.30 करोड़ पहुंच चुका है। कार्यदायी संस्था जल निगम को पहले चरण में पांच करोड़ रुपये दे दिए गए थे जिसमें अब तक 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पैसा रिलीज करने को कहा : सांसद भट्ट ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को फोन कर अस्पताल के शेष कार्य के लिए धनराशि जारी करने के निर्देश दिए। सचिव ने बताया कि अस्पताल छह माह में तैयार हो जाएगा। बता दें कि भवन में छह निजी और 48 सामान्य वार्ड बनने हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments