कौड़ियाला से नीम बीच तक करीब 35 किमी गंगा नदी में राफ्टिंग का ट्रैक है। इस ट्रैक पर कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, क्लब हाउस और ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट हैं। राफ्टिंग के शौकीन अपनी सुविधानुसार अलग-अलग प्वाइंट से राफ्टिंग करते हैं। 35 किमी के ट्रैक पर पर्यटकों के लिए 12 रैपिड पड़ते हैं। इन रैपिडों में पर्यटक उत्साह और जोश के साथ आनंद उठाते हैं।
गर्मी शुरू होते ही लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन और पूर्णानंद क्षेत्र में राफ्टिंग के शौकीनों की भीड़ उमड़ने लगी है। सुबह से शाम तक गंगा में रंग-बिरंगी राफ्टें तैर रही हैं। कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, क्लब हाउस से रोजाना चार हजार पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। राफ्टिंग के दौरान साहसिक खेलों के शौकीन गंगा की लहरों का आनंद ले रहे हैं।
राफ्टिंग का प्रति पर्यटक शुल्क
कौड़ियाला से रामझूला, नीम बीच तक 35 किमी 2500 रुपये
कौड़ियाला से शिवपुरी 20 किमी 1500 रुपये
मरीन ड्राइव से रामझूला, नीम बीच 25 किमी 1500 रुपये
शिवपुरी से रामझूला, नीम बीच 15 किमी 1000 रुपये
मरीन ड्राइव से शिवपुरी 10 किमी 600 रुपये
ब्रह्मपुरी से रामझूला, नीम बीच 09 किमी 600 रुपये
क्लब हाउस से रामझूला, नीम बीच 09 किमी 600 रुपये
राफ्ट व्यवसायी जीतपाल ने बताया कि कौड़ियाला से लेकर नीम बीच तक डेनियल डीप, द ग्रेट वॉल डीजेड, डीबीएम वन, टू, और थ्री, कोर्स फायर, गुड मॉर्निंग, रिटर्न टू सेंडर, रोलर कोस्टर, गोल्फ कोर्स, केस फ्लो, नीम बीच फिनपी, डबल ट्रपल नामक कई रैपिड पड़ते हैं। इन रैपिड़ों में सबसे खतरनाक डेनियल डीप रैपिड है। इस रैपिड को पार करने के लिए कुशल गाइड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा बटर फ्लाई, ब्लैक मनी, हग एंड किस, बॉडी सर्फिंग और टी ऑफ क्लिप जंप हैं। जहां पर्यटक ऊंचाई से गंगा में छलांग लगाते हैं।







