बागेश्वर। नगर में जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। इससे वाहन चालकों और आम लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में देर लग रही है। नगर में पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोग अपने वाहनों को सड़कों के किनारे पार्क कर रहे हैं। जिससे नगर में दिन भर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। टैक्सी संचालक सवारियों के लिए दिनभर नगर में घूम रहे हैं।सोमवार को नगर के नुमाइशखेत मैदान में सहकारिता मेले का शुभारंभ हुआ। मेले में प्रतिभाग करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसान और व्यापारी यहां पहुंचे। यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होने से नगर के पिंडारी रोड, कांडा रोड, गोमती पुल, स्टेशन रोड और एसबीआई तिराहे के समीप दिनभर जाम लगता रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इन दिनों दीपावली पर्व की खरीदारी के लिए नगर में पहुंच रहे हैं। जाम लगने से पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में पार्किंग की व्यवस्था न होने से नगर में आने वाले लोग और व्यापारी अपने वाहनों को सड़कों के किनारे पार्क कर रहे हैं। इससे नगर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। यातायात पुलिस के प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी नगर में टैक्सियां निर्धारित स्टैंडो की बजाय नगर में बेधड़क घूम रही है।