कोतवाली रोड पर सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क का डामरीकरण कर दिया गया है। इससे स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। कई माह से खोदाई के बाद सड़क पर धूल-मिट्टी उड़ रही थी। इससे बच्चे और वयस्क बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे थे। कोतवाली रोड पर शहर के बड़े निजी स्कूल हैं। कार्यदायी संस्था ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा था लेकिन डामरीकरण नहीं कराया था। सड़क पर दिनभर धूल-मिट्टी उड़ रही थी। इससे स्कूल आने-जाने के दौरान बच्चे परेशान हो रहे थे। दोपहिया वाहन चालक उड़ते धूल के गुबारों के बीच संतुलन खो देते थे। बच्चे और वयस्क बीमार भी पड़ रहे थे। अमर उजाला सड़क से अस्पताल तक का हाल खबरों के माध्यम से बयां कर रहा था। शुक्रवार शाम को सड़क का डामरीकरण कर दिया गया। इससे स्कूल के बच्चों और अन्य लोगों को बड़ी राहत मिली है। यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक अमित सैनी ने बताया कि सड़क का डामरीकरण कर दिया गया है।
कोतवाली रोड पर सड़क का हुआ डामरीकरण
RELATED ARTICLES







