Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरपठानकोट एयरबेस के पास ड्रोन अटैक की कोशिश फरीदकोट में नेट बंद...

पठानकोट एयरबेस के पास ड्रोन अटैक की कोशिश फरीदकोट में नेट बंद चंडीगढ़ में बजा सायरन

पटियाला में भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन की तरफ से लोगों को घरों के अंदर रहने और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने को कहा गया।

एक्शन मोड में पंजाब सरकार
पंजाब में देर रात हमले की कोशिशों के बाद मान सरकार एक्शन मोड में आ गई है। आज मंत्री इमरजेंसी सर्विस को रिव्यू करेंगे। मंत्री अस्पताल, फायर स्टेशन, राशन की उपलब्धता और इमरजेंसी सर्विस का निरीक्षण करेंगे। कैबिनेट मंत्री बॉर्डर से लगे जिलों में पहुंचेंगे। कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद 10 मंत्री बॉर्डर क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे। मंत्री लालचंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे। मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर में और मंत्री लालजीत भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ तरनतारन पहुंचेंगे। मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और हरदीप मुंडियां फिरोजपुर देखेंगे। फाजिल्का की व्यवस्था मंत्री डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सोंध देखेंगे।

पंचकूला में बजा सायरन
पंचकूला में भी सायरन बजाया गया।

अमृतसर में लगातार बजाए जा रहे सायरन
अमृतसर में लगातार सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि घबराने या डरने वाली कोई बात नहीं है, हमारी सेना पूरी तरह से तैनात है। लोगों को अपने घरों में रहने और शीशे वाली खिड़कियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।

पठानकोट एयरबेस के पास सुबह हमला
पठानकोट एयरबेस के पास सुबह 4.10 बजे ड्रोन से हमले हुए हैं। लोगों के अनुसार, हमले से बहुत तेज आवाज आई थी।

चंडीगढ़ में फिर बजने लगे एयर रेड वार्निंग सायरन
चंडीगढ़ में फिर एयर रेड वार्निंग सायरन बजने शुरू हो गए हैं। इसका मतलब है कि वायुसेना स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की हवाई चेतावनी मिली है। सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है।

डेरा ब्यास में 11 मई को होने वाला सत्संग रद्द
डेरा ब्यास राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से एक बड़ा फैसला लेते हुए एक मीटिंग की गई। मीटिंग में फैसला लिया गया है कि डेरा ब्यास में होने वाले 11 मई के सत्संग को रद्द कर दिया गया है। अब अगला सत्संग 18 मई को होगा या नहीं, इस बारे बाद में बताया जाएगा। यह जानकारी डेरा ब्यास के एक एक प्रवक्ता ने सांझा की है।

पंजाब में तीन दिन के लिए सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद
तनाव के बीच पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस संबंध में वीरवार को जानकारी दी है। बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ही सरकार की तरफ से पूरे पंजाब में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले बॉर्डर एरिया के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। सभी डिप्टी कमिश्नरों की तरफ से अपने स्तर पर यह फैसला लिया जा रहा था, लेकिन अब तनाव बढ़ाने के बाद पूरे पंजाब में ही आदेशों को लागू करने करने का फैसला लिया गया है। अभी फिलहाल तीन दिन के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति को ध्यान में रखते आगे इस पर फैसला लिया जाएगा। चंडीगढ़ और पंचकूला में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट के पास बनाई नई चौकी
सुरक्षा मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-31 थाने के अंतर्गत एक और चौकी बना दी है। यह चौकी एयरपोर्ट के पास बहलाना में बनाई गई है। इसमें औद्याेगिक क्षेत्र थाने से सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को चौकी इंचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा दो एएसआई और 15 सिपाहियों को बहलाना चौकी में तैनात किया गया है। इसमें सेक्टर-17 थाने से एएसआई सुरजीत सिंह, जिला सेल से एएसआई (एलआर) अवतार सिंह, सेक्टर -17 थाने से सिपाही सुरिंदर पाल, सेक्टर- 3 थाने से संजीव कुमार, सेक्टर- 39 थाने से अमित कुमार, इंडस्टि्रयल एरिया थाने से मस्कान, मिनाक्सी और राजीव, सेक्टर-36 थाने से सिपाही संदीप कुमार, सेक्टर-31 थाने से लविश, हल्लोमाजरा चौकी से अनिल, सेक्टर 34 थाने से मनीश, प्रिती और संजय, सेक्टर 43 बस स्टैंड चौकी से कमलजीत कौर, बापूधाम चौकी से रितू बाला, मौलीजागरां थाने से हरभजन कौर को लगाया गया है।

राज्यपाल ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया है। वीरवार को गुलाब चंद कटारिया ने किशनगढ़ में पावर स्टेशन और सेक्टर 28 में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया। उन्होंने शहर में बिजली और पानी की सप्लाई हर स्थिति में बेहतर होने की बात कही है। दौरे के दौरान प्रशासक ने दोनों साइटों पर अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों के साथ व्यापक बातचीत की। उन्होंने दोनों आवश्यक सेवा इकाइयों की परिचालन क्षमता, दक्षता, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments