श्यामपुर। ग्राम पंचायत सजनपुर की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर लगातार बनी हुई है। करीब 6 से 7 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भू-माफिया लगातार ट्रैक्टर और ट्रॉली से मिट्टी भरकर जमीन को समतल करने में लगे हुए हैं, जिससे पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा सके। इससे पहले भी इस मामले की ग्रामीणों ने शिकायत की थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो पंचायत की बेशकीमती जमीन पूरी तरह से कब्जे में चली जाएगी। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि भू-माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाए। पंचायत की जमीन को सुरक्षित रखा जाए।पटवारी सुभाष जीवनी ने बताया कि 6 से 7 बीघा भूमि पर कब्जेदारों की नजर है, और वे लगातार ट्रैक्टर चलाकर जमीन को समतल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले भी जांच कर नपाई की गई थी। अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही पंचायत की खाली पड़ी जमीन को बचाने के लिए चारों ओर दीवार बनाकर ग्राम पंचायत को सौंपा जाएगा।