नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसकी शुरूआत बूचड़खाना क्षेत्र से की गई। टीम ने 25 लोगों की भूमि के दस्तावेजों की जांच की। साथ ही निर्माण की नापजोख की। इसमें कई अनियमितताएं पाइ गई हैं। बूचड़खाना क्षेत्र में बने घरों व भूमि की नापजोख के दौरान टीम ने लोगों से दस्तावेज भी मांगे, लेकिन कई लोगों के पास दस्तावेज नहीं मिले, वहीं कई के मानचित्र पास भी नहीं मिले। प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि कई अनियमितताएं पाई गई हैं। बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने नापजोख की अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान
RELATED ARTICLES