देहरादून। शहर की ट्रैफिक जाम और पार्किंग व्यवस्था को लेकर आज जिलाधिकारी ने नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने और शहर में चली आ रही पार्किंग की समस्या के समाधान पर मंथन किया गया। शहर में ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग के लिए कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं। अधिकारियों को व्यवहारिक स्थिति देख रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यह कम जगह पर पार्किंग तैयार हो जाती है। जल्द ही धरातल पर यह पार्किंग व्यवस्था दिखेगी। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर तत्काल कार्य शुरू किया जा सकता है, ऐसे स्थलों का प्रस्ताव तैयार करें।
बैठक में अधिकारियों ने बताया शहर में कई स्थान पार्किंग के लिए चिन्हित किये गए हैं। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सुझाव प्राप्त करते हुए समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही आटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग एक असेम्बल पार्किग व्यवस्था है। जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया जा सकता है।बैठक के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया बैठक में मैकेनिक ऑटोमेटिक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। उन्होंने कहा शहर में जिस तरीके से ट्रैफिक बढ़ रहा है उसके लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग सही विकल्प है। उन्होने बताया मैकेनाइज्ड पार्किग के लिए शहर में कुछ जगह चिन्हित की गई हैं। जिनका सर्वे भी हो चुका है। इसके बाद एक पूरी प्रेजेंटेशन तैयार करके आम लोगों से भी राय ली जाएगी। इसके बाद शासन की अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। साथ ही यह पार्किंग कम लागत और कम समय में तैयार हो जाएगी। जिससे शहर में अनावश्यक वाहनों की भीड़ और जाम से राहत मिलेगी।