Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरजिले के दो केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

जिले के दो केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

सिद्धार्थनगर। बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2024-26 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने के लिए एडीएम उमाशंकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें एडीएम ने बीएड प्रवेश परीक्षा नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। एडीएम उमाशंकर ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से नौ जून 2024 को दो पालियों में आयोजित हाेगी। जिले के दो केंद्रों बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कालेज नौगढ़ में 350 एवं शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ में 316 विद्यार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से नामित नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की संयुक्त देख-रेख में प्रश्नपत्रों, ओएमआर पत्रक तथा जांच पत्र को कोषागार के डबल लाॅक में रखा जायेगा। जिसे परीक्षा तिथि को समयानुसार निकाला जायेगा।बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2024-26 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराने के लिए सचल दल प्रभारी बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय एवं सचल दल के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगा दी गई है। केंद्र व्यवस्थापक के रूप में बुद्ध विद्यापीठ डिग्री काॅलेज नौगढ़ में गिरजेश चंद मिश्र एवं शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ में डॉ. धर्मेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।

एडीएम ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय की साफ सफाई-व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था रहे। पुलिस विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किये गए हैं। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी आदि की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्र के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं घूम सकेगा। परीक्षार्थियों को गहन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दें। कोई परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल अथवा इलेक्ट्रानिक गैजेट अंदर न ले जा सके। समस्त केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर लें। बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2024-26 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने में जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारियां दी गईं हैं, वे समय से उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें। इस अवसर पर एएसपी सिद्धार्थ, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, नोडल अधिकारी बीएड परीक्षा डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments