हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सामान्य बीएड सत्र जुलाई से शुरू होने की संभावना है। पिछले साल अक्तूबर और नवंबर में विश्वविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हुए थे लेकिन तब से पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। यूओयू में सामान्य बीएड के लिए 500 सीटों के सापेक्ष करीब 430 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। मगर तब से इनकी पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। प्रवेश के बाद सभी विद्यार्थी फीस भी जमा कर चुके हैं। पर सत्र का शुभारंभ नहीं होने से वे चिंतित है। बीएड की प्रवेश परीक्षा परीक्षा के बाद इन अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।
एक सत्र का पूरा समय चला गया है लेकिन कोर्स अब भी शुरू नहीं हो पाया है। बीएड सत्र कब शुरू होगा, यह भी निश्चित नहीं है। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ. डिगर सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 2019 से सामान्य बीएड पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो में पिछली बार से एनसीटीई के बीएड मान्यता प्रमाण पत्र को जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। तब प्रमाण पत्र जमा करने में देरी हो गई। उन्होंने बताया कि बीएड का सत्र शुरू कराने के लिए यूजीसी डेब के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया है। जुलाई से इसके शुरू होने की संभावना है।