Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeधर्मज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में बाबा के भक्तों ने बनाया  नया...

ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में बाबा के भक्तों ने बनाया  नया कॉर्ड

हम त्योहार के महीने की संख्या को देख़ते है तो ‘श्रावण’ (अगस्त 2023) के महीने में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की अब तक की अधिकतम संख्या 9562206 थी. मार्च 2024 में, “मंदिर में 95,63,432 भक्त आए । इससे पहले, हमने 18 मार्च को चौबीस घंटे में 503024 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था ।

गैर-त्यौहार वाले दिन काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में अब तक की सबसे अधिक भीड़ का नया रिकॉर्ड बना. जिसमें रविवार को छह लाख से अधिक भक्तों ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए. इसके अलावा, मार्च के महीने में (एक गैर-उत्सव महीने में ) मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक संख्या – 95 लाख दर्ज की गई. काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), विद्या भूषण मिश्रा ने कहा, “कुल मिलाकर 31 मार्च को 636975 भक्तों ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments