नानकमत्ता। खाटू श्याम बाबा के तीसरे स्थापना दिवस पर श्याम युवा मित्र मंडल की ओर से आयोजित श्याम संकीर्तन महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने श्री श्याम बाबा के दरबार में शीश नवा हाजिरी लगाई। संकीर्तन में कलाकारों के श्याम बाबा के सुमधुर भजनों पर श्याम प्रेमी झूम उठे। मां जगदंबा मंदिर में श्री श्याम बाबा के तीसरे स्थापना दिवस पर शुक्रवार की सुबह श्याम बाबा खाटू नरेश का मंदिर के पुजारी पंडित जग प्रवेश वत्स ने पूजा अर्चना के साथ भव्य शृंगार कर छप्पन भोग लगाया।
शाम को मंदिर के सम्मुख आयोजित भव्य श्याम संकीर्तन में पुष्प वर्षा, अखंड ज्योत के साथ बरेली से आए भजन गायक राम श्याम बंधु, रुद्रपुर के आलोक श्रीवास्तव व आनंद कश्यप के तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा, सब झूमो नाचो वो आने वाला है, कीर्तन की रात है बाबा आज थाणो आनों हैं व आयो सांवरिया सरकार नीले पे चढ़ के भजन सुना कर श्याम प्रेमियों को झूमने पर विवश कर दिया।श्याम रसोई में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, राकेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राज कुमार यादव, राजेश अग्रवाल, गौरव वर्मा आदि मौजूद थे।