सुप्रीम कोर्ट की फटकार की फटकार के बाद बाबा रामदेव मीडिया के तीखे सवालों से भागते नजर आए। कोर्ट में माफीनामा अस्वीकार होने की हताशा उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। वे अपनी टीम के साथा कोर्ट रूम से बाहर आ गए हैं।
जहां मीडियाकर्मियों ने कोर्ट में बाबा रामदेव द्वारा किए गए झूठे दावों पर सवाल किए तो उनके सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मी के हाथ पकड़ लिए और वीडियो न बनाने की चेतावनी दे डाली। ये सब घटना बाबा रामदेव के सामने ही हुई, जिसमें वो भी मंद मंद मुस्कुराते नजर आए।
बता दें, बाबा रामदेव द्वारा पतंजलि की दवाइयों को लेकर किए गए भ्रामक विज्ञापन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें और आचार्य बालकृष्ण को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि दोनों को आखिर चेतावनी देते हुए कहा है कि वे आगामी 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर अपना हलफनामा और सभी आरोपों पर अपनी सफाई प्रस्तुत करें।