देहरादून: आज घंटाघर स्थित भारतीय संविधान के निर्माता एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश की मंत्री श्रीमती कमली भट्ट ने भाग लिया और बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री कमली भट्ट ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के वंचित, शोषित, और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और समानता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव को खत्म करने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए। उनकी विचारधारा और संघर्ष आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं।
मंत्री कमली भट्ट ने आगे कहा कि बाबा साहेब का सपना एक समतामूलक और न्यायसंगत भारत था, जिसमें हर व्यक्ति को समान अवसर प्राप्त हो। उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से ऐसा ढांचा तैयार किया, जो हर नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार बाबा साहेब के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलते हुए उनके सपनों के अनुरूप भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बाबा साहेब के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ संविधान विषयक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे नागरिकों ने सराहा।