थराली। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। चमोली के थराली में भी पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिससे स्थानीय व्यवसाई डरने लगे हैं। पिंडर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से आवासी घरों में भी पानी घुस गया है। बारिश के कारण चमोली जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो चुका है। लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं। चमोली जनपद में तीन दिनों से भारी बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो चुका है। भारी बारिश होने से पिंडर नदी सहित अलकनंदा नदी उफान पर है। जगह-जगह लगातार हाईवे अवरुद्ध हो रहे हैं. जिससे आवाजाही करने में राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ग्रामीण राजमार्ग जगह-जगह बंद हो रहे हैं। लगातार तीन दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में भारी बारिश होने से नदी नाले लगातार उफान पर हैं। लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश होने से सड़क जगह-जगह बंद हो चुकी है। विद्युत सप्लाई कट चुकी है। कई गांव में देर रात से विद्युत सप्लाई नहीं होने से लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ी। जिला प्रशासन सहित तहसील प्रशासन लगातार लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील कर रहा है। ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग एवं कमेड़ा में लगातार भूस्खलन होने के चलते बार-बार बंद हो रहा है। हाईवे बंद होने से बदरीनाथ सहित हेमकुंड यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु सहित स्थानीय लोग भी परेशान हो रहे हैं।