हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से अंतरजनपदीय क्रिकेट लीग में शनिवार को ऊधम सिंह नगर व बागेश्वर जिले की टीम ने अपने-अपने मैच जीते। अंतरजनपदीय लीग में रविवार को हल्द्वानी में हरिद्वार व अल्मोड़ा और रामनगर में चंपावत व बागेश्वर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हल्द्वानी के जीएनजी स्टेडियम में बागेश्वर और टिहरी के बीच मैच खेला गया। टिहरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए। बागेश्वर के देवेंद्र बोरा, आर्यन, विलास जोशी व नीरज राठौर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में उतरी बागेश्वर की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया। विलास जोशी ने 52 रन की पारी खेली।
वहीं रामनगर में हरिद्वार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। आयुष चौहान ने 64, लवलीत ने 60 और अनंत ने 49 रन का योगदान दिया। ऊधम सिंह नगर के अवनीश सुधा और विनय ने 2-2 विकेट दिए। जवाब में यूएसनगर ने दो विकेट से मैच जीत लिया। टीम के लिए अभिमन्यु सिंह ने सर्वाधिक 76 रन का योगदान दिया। हरिद्वार के शहंशाह आलम ने 3 विकेट लिए। इस मौके पर सीएयू के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, हर्ष गोयल, रमेश दानू, जिला एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, आनंद बिष्ट, अमर संधू, सुंदर कपकोटी, दिग्विजय कनवाल आदि मौजूद रहे।