Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराधनकदी और चांदी के सिक्कों पर हाथ किया था साफ बाजपुर पुलिस...

नकदी और चांदी के सिक्कों पर हाथ किया था साफ बाजपुर पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी

रुद्रपुर। दुकान से नकदी और चांदी के सिक्के चोरी करने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले आठ माह से ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था। इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बहरहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक 10 फरवरी 2024 को वादी मनुप्रताप शर्मा ने कोतवाली बाजपुर में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे दो लाख रुपए और चांदी के सिक्के चोरी किए गए थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई।

19 फरवरी को पुलिस ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जन को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पुलिस ने नकदी और चोरी किए गए चांदी के सिक्के बरामद किए थे। जबकि घटना में शामिल तीसरा आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू फरार था। जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम द्वारा प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। विवेचक द्वारा आरोपी के खिलाफ न्यायालय से धारा 82 और 83 (कुर्की)की कार्रवाई की गई, जिसके बाद आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया। कल देर शाम कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के फरार इनामी जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू को जाफरपुर मोड दिनेशपुर रोड से गिरफ्तार किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments