टिहरी और पौड़ी जनपद की सीमा को जोड़ने वाला बजरंग सेतु 26 जनवरी को जनता के लिए समर्पित होगा। करीब तीन वर्षों के बाद क्षेत्रीय जनता के अलावा देशी, विदेशी पर्यटक पुल पर आवाजाही करेंगे। पुल पर आवाजाही होने से तपोवन और लक्ष्मणझूला के वाशिंदों के अलावा स्थानीय व्यापारियों को राहत मिलेगी। वर्ष 2022 से लक्ष्मणझूला पुल के समीप लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर की ओर से बजरंग सेतु का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। करीब 68.86 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल 132.30 मीटर लंबा और पांच मीटर चौड़ा है। पुल के दोनों साइड में डेढ़-डेढ़ मीटर का 65 मिमी की मोटाई वाला पारदर्शी कांच का फुटपाथ तैयार किया गया है। प्रवेश द्वार की आकृति केदारनाथ मंदिर जैसी बनी है। लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि बजरंग सेतु का निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। 26 जनवरी को पुल जनता को समर्पित हो जाएगा।
बजरंग सेतु 26 जनवरी से जनता के लिए समर्पित
RELATED ARTICLES







